BareillyLive: सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्राओं ने दीपोत्सव एवं रंगोली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया, विद्यालय में इस अवसर पर सपना शर्मा, पायल सैनी, लेखा मौर्य, रीता सिंह, नीतू सिंह, तृप्ति शर्मा मृणालिनी पाठक आदि ने सुंदर रंगोली बनाकर उसे दीपों से सजाया। सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा और पूर्व जिला प्रचारक योगेश माहेश्वरी ने मां सरस्वती के समक्ष घी के दीपक जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, नन्हेंलाल गंगवार ने दीपावली के त्योहार के विषय में सभी को जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन हरीशंकर ने किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और दीपावली के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी को मिठाई वितरण की, अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट