BareillyLive: पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी/मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर बरेली धर्मकांटा स्थित मलिन बस्ती, कुदेशिया फाटक के पास गिहार बस्तियों में रहने वाले नागरिकजनो एवं बच्चों के साथ दीपवाली मनाकर समाज सेवा के मायनों को सार्थक किया। साथ ही उन्हें मिठाई, खाने पीने की वस्तुओं साथ वृहद स्तर पर पटाखों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के पसलियों में फ्रैक्चर होने के बाबजूद समाजसेवा के जुनून की तहेदिल से प्रशंसा करते हुए उन्हें रियल समाजसेवी की संज्ञा देते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष कुमार, प्रदेश सचिव अभिषेक सक्सेना, यश डंग, संजय डंग, सचिन श्याम भारतीय, शैलेन्द्र सिंह, अभिषेक शर्मा, धीरज कुमार, आशीष प्रधान का व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा। संयोजन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष कुमार का रहा। संचालन प्रदेश सचिव अभिषेक सक्सेना ने किया। अन्त में संस्थापक-अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!