BareillyLive : गोवर्धन के अवसर पर शहर में जगह-जगह मंदिरों पर अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया। ऐसा ही आयोजन बरली के श्यामगंज स्थित साई बाबा के मंदिर मे भी हुआ। साई मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने गोवर्धन की महत्ता बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का घमंड चूर करने के लिए पहले इन्द्र की जगह गिरराज जी का पूजन करवाया और जब इन्द्र ने अपनी पूजा की जगह गिरराज जी पूजन होते देख महाप्रलयकारी वर्षा की। तो उस वर्षा से ब्रजवासियो की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं ही गिरराज पर्वत को धारण कर लिया। उस समय भगवान श्रीकृष्ण की आयु मात्र कुछ वर्ष थी और वह सात कोस के गिरराज सात दिन धारण किए रहे इसके बावजूद उस जगतपिता जगदीश्वर भगवान श्रीकृष्ण से जब माता यशोदा ने पूछा कि लाला सात कोस गिरराज सात दिन धारण किए थक गया होगा उस समय भगवान कृष्ण ने बहुत सुंदर जबाव देते हुए संसार को एक अद्भुत शिक्षा दी है…. वह बोले —-‘कछु माखन को बल बडो कछु गोपन करी सहाय, श्रीराधे जू की कृपा, तेज गिरबर लिओ उठाय।’ माता यशोदा से उत्तर देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जो नित्यप्रति ताजा-ताजा माखन खिलाती हो मैया कुछ उस माखन का बल था मेरे अंदर और कुछ गोप’- गुवालो ने लाठी लगाकर हमारी सहायता कर दी थी और श्रीराधा जी की कृपा से गिरराज गोर्बधन उठाया था। सर्व सामर्थ्यवान होकर भी दूसरो का मान बढाने के लिए वह दूसरो इसका श्रेय दे रहे है। ऐसे है गिरिराज उठाने वाले गिरधारी, और आज जरा सा कार्य संसारिक व्यक्ति कर लेता है तो संसार को जताने की कोशिश करता है कि यह कार्य हमने किया है। भगवान श्रीकृष्ण ने यह लीला की इसलिए ही उनका एक नाम गिरधारी पड़ा। कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को हर वर्ष भगवान गिरराज जी की पूजा की जाती है और छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है।

इसी उपलक्ष्य मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे आज 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर बारह बजे गिरराज जी का पूजन किया गया भोग अर्पित कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वनमंत्री डाक्टर अरुण कुमार , माननीय सासंद धर्मेन्द्र कश्यप, माननीय बिथरी विधायक डाक्टर राघवेन्द्र शर्मा, कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, विकास शर्मा, आयकर निरीक्षक रविन्द्र सिंह, त्रिलोक दयाल, संजीब आयलानी, अशोक सक्सेना, सुशील अग्रवाल, इन्द्र देव त्रिबेदी , प्रवीन भारद्वाज, गौरव अरोरा, सज्जन निमानी आदि अनेक गणमान्य भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया।

error: Content is protected !!