BareillyLive: रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा 59वाँ महान दीवाली मेला का आयोजन दिनांक 29, 30 एवं 31 अक्टूबर को बरेली क्लब ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में हुई एक प्रेसवार्ता में क्लब के अध्यक्ष डी०पी० सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक ऐसे ऐतिहासिक क्लब से जुड़े है जो एक ऐसे मेला का आयोजन करता है जिसका बरेली तथा आसपास के कई जिले के लोग साल भर प्रतीक्षा करते है। मेले के आयोजन से बरेली की गंगा-जमुनी तहज़ीब का आभास होता है जिसमें हर वर्ग तथा हर आयु के लोग आकर खुशी की अनुभूति कर पाते है।
क्लब के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि महान दीवाली मेला के प्रथम दिन 29 अक्टूबर को बच्चों द्वारा “तारे ज़मीन पर” कार्यक्रम में नृत्य आदि के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण, छोटे बच्चों द्वारा “बेबी शो” तथा “बेस्ट हेयर स्टाईल” का आयोजन, “फेस इन दा क्राऊड” और आकर्षक आतिशबाज़ी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही धमाकेदार म्यूज़िकल नाइट में मुम्बई के डान्स ग्रुप द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक ने बताया कि मेले के दूसरे दिन भी “तारे ज़मीन पर” “फेस इन दा क्राऊड” आकर्षक आतिशबाज़ी तथा फैन्सी ड्रेस के साथ “ब्यूटीफुल आइज़ प्रतियोगिता” एवं म्यूज़िकल नाइट तथा डांस का मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
क्लब के मेला निर्देशक शेखर यादव ने बताया कि मेले के अन्तिम दिन “बेस्ट कपल”, “तारे ज़मीन पर”, “मेला क्वीन”, “फेस इन दा क्राऊड” तथा आतिशबाज़ी के कार्यक्रम के साथ मुम्बई के डांस ग्रुप द्वारा गीत-संगीत तथा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की जायेगी।
सहमेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा वर्ष भर अनेक समाज के उत्थान कार्य तथा अन्य सामाजिक कार्यों के द्वारा क्लब सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आये है। क्लब द्वारा अंगीकृत खजुरिया ग्राम स्थित स्कूल में शौचालय का निर्माण, फूल बगिया का निर्माण तथा बच्चों के लिए मेज़-कुर्सी का वितरण, कॉपी किताब तथा खेलकूद के सामान का वितरण प्रमुख कार्य है।
सहमेला निर्देशक तथा मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन, पोलियों कैम्प का आयोजन, गरीब लड़की की शादी के सामान का वितरण, जाड़ों में अलाव तथा कम्बलों का वितरण, चौकी चौराहा पर यात्री शेड का निर्माण, मॅचरी का समाज को अर्पित करना, वाटर कूलर लगवाना, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, गर्मी में शरबत वितरण तथा जाड़ों में चाय वितरण आदि प्रमुख कार्य शामिल है।
पूर्व अध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि इस बार मेले में काफी सारे नए प्रकार के स्टालों को समायोजन किया गया है जिसमें लखनऊ की चिकनकारी, हथकर्घा उद्योग से सम्बन्धित वस्तुएँ, आर्टीफीशियल ज्वैलरी, तथा घर के साजो-सज्जा आदि के स्टाल प्रमुख रूप से शामिल है जिससे आने वालों को इस बार मेले में एक नयी प्रकार की अनुभूति प्राप्त होगी।
प्रेसवार्ता में अध्यक्ष डी०पी० सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ० ऐ०के० चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, सचिव पंकज श्रीवास्तव, मेला निर्देशक शेखर यादव, सहमेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता, सहमेला निर्देशक एवं मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, विमल अवल, राजीव गुप्ता, मनीष गोयल, मनोज गिरी, सुधांशू शर्मा, मोहित वैश्य, अंकित अग्रवाल, शलभ गोयल, प्रेम यादव, अभिलाष राणा, विपिन गर्ग आदि उपस्थित रहे।