Bareillylive. बदायूं

BareillyLive. बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव कनुआ खेड़ा में एक बुजुर्ग महिला का शव उसके ही मकान के कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पर एसपी ग्रामीण एवं थाना पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की है। मृतका थाने में तैनात होमगार्ड की मां है।

बताया जाता है कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव कनुआ खेडा में छोटे-छोटे बच्चे गाँव के ही खाली पड़ी जगह में क्रिकेट खेल रहे थ।े खेलते समय उनकी गेंद गाँव के ही होमगार्ड धर्मवीर के मकान में जा गिरी। जब बच्चे गेंद उठाने के लिए अन्दर गए तो देखा कि वहां कमरे में एक बुजुर्ग महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। बच्चो ने शोर मचाया तो गाँव के लोग वहां पहुंचे। वहा धर्मवीर की माँ जावित्री देवी लगभग 65 वर्षीय का शव पडा हुआ था।

लोगों ने मृतका के फैजगंज बेहटा थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात बड़े लड़के धर्मवीर को सूचना दी। वह अपने परिवार के साथ चंदौसी रहकर थाना फैजगंज बेहटा में होमगार्ड की डियूटी करता है। सूचना पर वह मां के घर पहुंचा और थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार विशनोई पूरी पुलिस टीम के साथ गाँव पहंचे। शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और वारदात के खुलासे और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!