BareillyLive: (पीलीभीत विशेष) भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत की मंडल स्तर पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में लिटिल एंजेल्स स्कूल पीलीभीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि समूह गान प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है पहले जिले के सारे स्कूलों के मध्य- तदुपरांत प्रांत स्तर पर- उसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। पीलीभीत से लिटिल एंजेल स्कूल और चिरंजी लाल वीरेंद्र पाल स्कूल ने अपने जूनियर और सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पाया। किसी कारणवश सीनियर ग्रुप नहीं जा सका तो जूनियर ग्रुप से लिटिल एंजेल्स स्कूल पीलीभीत ने मंडल स्तर पर होने वाले प्रांतीय कार्यक्रम (रूहेलखंड पूर्वी प्रदेश प्रांत कार्यक्रम) में कल साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज श्यामगंज बरेली में प्रतियोगिता के आयोजन में भारत विकास परिषद नगर पीलीभीत की तरफ से प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब आगे क्षेत्रीय स्तर पर मुरादाबाद आगामी 6,11, 22 को प्रतियोगिता में पीलीभीत की टीम जाएगी और उसके विजयी होने पर राष्ट्रीय स्तर पर टीम को भेजा जाएगा।
लिटिल एंजेल स्कूल के संगीत अध्यापक श्री कांग्रेट जूलियन एवं सौम्या सक्सेना ने अपनी टीम का बहुत सुंदर तरीके सेप्रतियोगिता में प्रस्तुतीकरण किया, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा हुई। आज की प्रतियोगिता में लिटिल एंजल स्कूल के 6 छात्र जिनमें नंबर 1 आदित्य विजय, नंबर 2 आराधना सिंह, नंबर 3 खदीजा ममनून मलिक, नंबर 4 हाफिजा अंसारी, नंबर 5 रितिका आर्य, नंबर 6 दृष्टि सिंह ने बहुत ही सुंदर गान प्रस्तुत किया। गान को हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं प्रस्तुत किया गया और दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारत विकास परिषद से कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल मेनी एवं विनोद कुमार गुप्ता, संजय बंसल, संजय जिंदल, श्रीमती अनीता तिवारी, डॉ अनुरीता सक्सेना, राकेश कुमार अग्रवाल, सौरभ सक्सेना, अरविंद गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा आदि अनेकों सदस्यों ने लिटिल एंजेल स्कूल को बधाई दी और आगे भी विजय प्राप्त हो ऐसी प्रभु से कामना की। बरेली में प्रांत के अधिकारियों में संयोजक एस के कपूर, संरक्षक श्री प्रभात सक्सैना, प्रांत अध्यक्ष श्री नवनीत अग्रवाल एवं प्रांत महासचिव श्री मनीष जी ने पीलीभीत भारत विकास परिषद की भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रांत की तरफ से शुभकामनाएं दी। पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय प्रमुख श्री नरेंद्र अरोड़ा जी एवं क्षेत्रीय सचिव अजय जी ने विजय प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए। आज के कार्यक्रम में 16 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रांत महासचिव राहुल यदुवंशी ने किया तथा अध्यक्षता सचिव प्रांत अध्यक्ष श्री नवनीत अग्रवाल जी ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा व पर्यवेक्षक अजय बंसल रहे।
बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट