BareillyLive: धर्मपाल प्रेमचन्द्र लिमिटेड द्बारा निर्मित बाबा इलायची स्कीम के विजेता अर्जुन जायसवाल को आज घन्टाघर स्थित डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स तुलसी जर्दा केंद्र पर कम्पनी के नोएडा से आये जोनल सेल्स मैनेजर व डिस्ट्रीब्यूटर महवीर सरन अग्रवाल द्वारा बाइक सौंपी गयी। जोनल मैनेजर रम्मी सिब्बल ने बताया कि अगस्त में कम्पनी द्वारा बाबा इलायची के 3 पैक पर सेल्स प्रमोशन स्कीम के तहत स्क्रैच कार्ड स्कीम दी गयी थी, जिसमेँ इलेक्ट्रिक प्रेस, डिनर सेट, मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर, एयर बड एवं बाइक आदि इनाम रखे गये थे। बरेली में इस स्क्रैच स्कीम के तहत मुकेश का इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, मयंक अग्रवाल व कयूम का मिक्सर ग्राइंडर, विपुल का एयर बड एवं अर्जुन जायसवाल का बाइक का ईनाम निकला। बाईक विजेता अर्जुन जायसवाल ने बाइक प्राप्त करने पर खुशी जाहिर की व डिस्ट्रीब्यूटर तथा कम्पनी को धन्यवाद दिया। डिस्ट्रीब्यूटर महावीर सरन अग्रवाल ने बताया कि धर्मपाल प्रेमचंद कंपनी 1929 से रजिस्टर्ड है एवं इलायची, सुपारी, नवरत्न पान मसाला, बाबा जर्दा, पान चटनी आदि अपने उत्पादों के लिए मशहूर है। कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर ने बताया कि समय समय पर कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर एवं कंजूमर दोनों के लिए सेल्स प्रमोशन स्कीम प्रदान करती रहती है। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूटर महावीर सरन अग्रवाल, जोनल सेल्स मैनेजर रम्मी सिब्बल, बरेली एरिया सेल्स मैनेजर प्रदीप जायसवाल, बरेली एरिया एग्जीक्यूटिव सुनील सक्सेना तथा अन्य स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!