BareillyLive : मानव सेवा क्लब के द्वारा विवाह सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन अति जरूरतमंद कन्याओं की शादी में वह सभी जरूरत का सामान दिया गया जिससे उनकी जीवन नैय्या पार करने में सहयोग मिलेगा। टीन का बड़ा बक्सा, रजाई गद्दे तकिया का सैट, फाईबर की मेज कुर्सी का सैट, साड़ियां, डिनर सैट और नकद धनराशि प्रत्येक कन्या को दी गई। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि जिन कन्याओं को शादी में सामान दिया गया है उनमें संजय नगर निवासी दुकान पर नौकरी करने वाले रामसिंह कश्यप की बेटी राधिका कश्यप, सुभाषनगर निवासी मजदूरी का काम करने वाले विनोद की पुत्री आंचल तथा तीसरी नेकपुर निवासी झाडू पोंछा करने वाली लता की पुत्री सोनम हैं। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार अविनाश सक्सेना, डी.डी. शर्मा, सत्या शर्मा, डा. सुरेश रस्तोगी, सत्येन्द्र सक्सेना, राजेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, प्रकाश चन्द्र सक्सेना, अरूणा सिन्हा, जितेन्द्र कुमार, इं. ए.एल. गुप्ता, अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, कल्पना सक्सेना, मधुरिमा, मुकेश कुमार, रोहित राकेश, मधु वर्मा, डा.अतुल वर्मा का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा के 64वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया।

error: Content is protected !!