BareillyLive: मनोहर भूषण इंटर कॉलेज प्रांगण में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन भी विशेष पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया जिसमें नामित पार्षद पूनम गौतम और शशिकांत गौतम तथा ठाकुर राहुल सिंह ने पत्नी रेनु सिंह के साथ हवन सामग्री व मंत्रों के उच्चारण से यज्ञ में आहुतियां दीं। वृंदावन से पधारे यज्ञाचार्य आशुतोष मिश्रा और राजीव नारायण मिश्रा ने पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों का यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया।
फ़िर शाम 4:00 बजे से भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें महंत श्री गोपालानंद ब्रह्मचारी महाराज जी द्वारा भागवत कथा का सुंदर संगीतमय गुणगान किया गया। कथा वाचक गोपालानंद ने राजा बलि की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि वामन अवतार में नारायण ने उनकी परीक्षा ली थी। आज जरा सा भगवान भक्ति में आ जाओ तो लोग उलाहना देते हैं पर हमे भक्ति में लगे रहना चाहिए ठाकुर जी सबका ध्यान रखते हैं, मैं भगवान का हूँ और भगवान मेरे हैं। जैसे एक बार गजराज ने शक्ति का अहम त्याग कर प्रभु को पुकारा। उन्होंने यज्ञ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यज्ञ में सेवा अवश्य करना चाहिए जो व्यक्ति यज्ञ करता है उसमे स्वाहा स्वाहा करने वाले के हाथ रत्नमय हो जाते हैं। कल के दिन यहां पर लक्खा के शिष्य सत्यम सक्सेना के द्वारा खाटू श्याम गुणगान भजन संध्या की जाएगी।
कथा में आयोजन समिति के सदस्य पंडित पंकज पाठक, जनसंपर्क प्रभारी ठाकुर राहुल सिंह, महंत राजेश शर्मा, आचार्य हेमंत शांडिल्य, आचार्य अनुज मिश्रा, सचिव विनोद मिश्रा, दुस्येन्द्र सिंह, गुरबचन दास, अभिनय रस्तोगी, अनुराग शर्मा, किशन मौर्या, मुकेश सागर, ओमपाल गंगवार, राधा सिसोदिया, सृष्टि शर्मा, आभा सक्सेना, शिवाली श्रीवास्तव, कामिनी खण्डेलवाल, मीरा खण्डेलवाल, शिवानी कश्यप, गजेंद्र यादव, अनिल गोस्वामी, फतेह सागर, संस्कृति शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।