BareillyLive: बरेली की दरगाह आले रसूल हज़रत वामिक मिया व निशात मियाँ का सालाना उर्स 12 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। उस मोके पर कल खानकाह में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत सयैद असलम मियाँ वामिकी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूम धाम से उर्स ए वामिकी का आगाज़ होने जा रहा है।जो 12 नवम्बर की सुबह उर्स का आगाज़ तिलावते कुरान से किया जाएगा और फिर शाम को महफ़िले सिमा का आयोजन होगा। 13 नवम्बर को परचम कुशायी दूसरे दिन आगाज़ होगा और दूर दराज से मुरादिन गिलाफ़े चादर का जुलूस लेकर आयंगे जिसमे काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। 14 नवम्बर को सुबह क़ुरान की तिलावत के बाद कुल की रस्म अदा की जाएगी। जिसमें मुल्क की ख़ुशआली के लिए सयैद मोहमद मिया दुआएं खैर करेगें। प्रेसवार्ता में सज्जादा नशीन सयैद असलम मियाँ, सयैद मोहमद मियाँ, हसनैन, ज़फर बेग, हाफिज मुजाहिद, सयैद सलमान आदि मुरीद मौजूद रहे।

error: Content is protected !!