BareillyLive: (मीरगंज) तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव पैगानगरी में सरकारी ट्यूबवेल लगभग 6 महीने से खराब है, ग्रामीणों ने बिजली विभाग एवम ट्यूबवेल ऑपरेटर पर निशान साधा, जानकारी के अनुसार मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव पैगानगरी में करीब 6 महिने से सरकारी ट्यूबवेल खराब है, सरकारी ट्यूबवेल खराब होने की वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, उनके खेतों की सिंचाई करने में बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है, किसानों का कहना है कि हमारी फसलें पानी ना मिलने की वजह से सूख रही हैं, किसानों ने आरोप लगाया कि (नलकूप) ट्यूबेल इंचार्ज राम सागर वर्मा आकर झांकता तक नहीं, किसानों ने बताया बी डी ओ को फोन मिलाने पर वह फोन उठाते नहीं, पत्रकार द्वारा नलकूप इंचार्ज राम सागर को फोन मिलाने पर उसने बताया पिछले माह की 24 तारीख से ट्यूबवेल खराब है, वोल्टेज सही नहीं आ रहे थे, इस वजह से आए दिन पानी की सप्लाई रुक जाती है, हमें ट्यूबवेल चलाने के लिए हाई वोल्टेज बिजली की जरूरत होती है, लेकिन बिजली विभाग में तमाम शिकायतें करने के बाद भी इनपर कोई फर्क नहीं पड़ता, दूसरी तरफ बिजली विभाग जेई ने बताया ग्राम पैगा नगरी में 6 महीने से ट्यूबवेल खराब है इसकी जानकारी हमे नहीं थी, हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई, अब हमें जानकारी हुई है तो उसका जल्द से जल्द समाधान करा दिया जाएगा, वही दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल ऑपरेटर ने अपना फोन नंबर तक किसी को नहीं दिया है ना ही ट्यूबवेल पर लिखवाया है, अगर कोई शिकायत या परेशानी हो तो किससे संपर्क करें।
बरेली से अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट