good news

BareillyLive, फरीदपुर (बरेली)। फरीदपुर के ठाकुर सुरेश पाल सिंह तोमर की पुत्री वैष्णवी सिंह ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसम्बर 2021 पास की है। वैष्णवी अब असिस्टेण्ट प्रोफेसर बनेंगी। वैष्णवी सिंह कक्षा 10 की परीक्षा फरीदपुर के किशोर चंद कन्या इंटर कालेज तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की। बर्ष 2021 में बरेली कॉलेज बरेली से भूगोल में स्नातकोत्तर सहित सभी परीक्षा प्रथम श्रेणी पास की।

वैष्णवी की सफलता पर महाराणा प्रताप सेवा समिति के तहसील प्रभारी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टोनी, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महाराणा प्रताप सेवा समिति उत्तर प्रदेश के सचिव बृजपाल सिंह, डाक्टर दुष्यंत सिंह चौहान, रूद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, राजीव सिंह, राहुल तोमर, अरुण तोमर, राजकुमार सिंह तोमर, रिंकू सिंह, अवनीश सिंह, मुकेश पाल सिंह तोमर, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, शुभम सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि ने बधाई दी।

error: Content is protected !!