BareillyLive (फतेहगंज पश्चिमी) कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 4 के सभासद ठाकुर संजीव सिंह ने डेंगू , मलेरिया, वायरल बुखार के चलते एवं मच्छरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, ईओ अधिशासी अधिकारी शिव राम लाल से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर नालियों की साफ-सफाई एवं फागिंग कराने की मांग की एवं खिरका सीएससी स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ला ठाकुरद्वारा में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाकर दवाई वितरण करने की गुजारिश की, जिससे मोहल्ले में बुखार एवं अन्य बीमारी से पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण की जा सके, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संचित शर्मा ने सभासद संजीव सिंह की मांग पर आज शनिवार को मोहल्ला ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 4 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया तथा मरीजों का चेकअप किया और दवाई वितरण की। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने नालियों एवं खरंजे की साफ सफाई की, मोहल्ला ठाकुरद्वारा के सभासद ठाकुर संजीव सिंह ने बताया कि आजकल मलेरिया, डेंगू , वायरल बुखार चल रहा है, इसी के चलते कस्बे में एक मौत और कई लोग डेंगू बुखार से पीड़ित बरेली अस्पताल में भर्ती हैं, इसीलिए मच्छरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए मोहल्ले की सभी नालियों की साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव करा दिया गया है। मोहल्ले में कुछ लोग संदिग्ध ड़ेंगू बुखार, वायरल बुखार, मलेरिया, सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द के से करहा रहे है। इन बिमारियों से शीघ्र निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर कैंप लगाने की मांग की थी, हमारी प्रार्थना स्वीकार करते हुऐ डॉक्टर संचित शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर मोहल्ला ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 4 में कैंप लगवाया, डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चैकअप कर दवाई वितरण की, स्वास्थ्य विभाग की टीम में एम ओआईसी महोदय, डॉक्टर आकांक्षा, लीलाधर व टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे, स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद करने के लिए मोहल्ले के राघवेंद्र सिंह, नितिन शर्मा आदि मोहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा, इन लोगों ने मोहल्ले में जाकर सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग कैंप लगने की जानकारी दी और जो लोग चलने फिरने में असमर्थ थे, उन्हें मोटरसाइकिल में बैठा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चेकअप कराकर दवाई दिलाई गई, सभासद ठाकुर संजीव सिंह ने स्वास्थ्य विभाग टीम एवं मोहल्लेवासियों का आभार व्यक्त किया।

बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!