BareillyLive. बरेली शहर के गुलाबनगर चौराहे से रानी साहब फाटक चौरहे के बीच सड़क का टुकड़ा बवालेजान बन गया है। बमुश्किल आठ महीने बाद सड़क बनने का नंबर आया तो जिम्मेदारों को दोनों ओर अतिक्रमण की याद आ गयी। इस पच्चर से सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका। गुरुवार को जब दुकानों-मकानों के बाहर नाली के ऊपर बने लिंटर तोड़े जाने लगे तो हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अमले ने लिंटर तोड़ डाले और जो अतिक्रमण छूट गया उसे बाद में तोड़ने की हिदायत दे गये। अलबत्ता सड़क पर आवागमन बाधित है, घरों से कूड़ा भी नहीं उठ पा रहा है और नालियों का पानी ऊपर बह रहा है।
सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने चार दिन पहले निर्माण सामग्री डाल दी थी। आज गुरुवार को मिक्सर मशीन मंगाकर लेबर भी बुला ली गई थी। मशीन चलने ही वाली थी कि नगर निगम अफसरों का निर्माण शुरू न करने का फरमान आ गया। माजरा जानने की कोशिश हुई तो पता चला कि पहले सड़क के दोनां ओर का अतिक्रमण टूटेगा फिर निर्माण शुरू होगा। इस अड़ंगेबाजी से नागरिकों में आक्रोश फैल गया।
तत्काल शुरू हो सड़क निर्माण
लोगों का कहना था कि यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था। सड़क को खुदे आठ माह हो गए, लेकिन इस दौरान किसी को इसकी याद नहीं आयी। एन मौके यानि जब सड़क निर्माण का जैसे-तैसे मुहूर्त आया तो अतिक्रमण याद आ गया। यह सरासर नाइंसाफी है, सड़क का निर्माण तत्काल शुरू होना चाहिए। बहुत हो चुका कठिनाई झेलते हुए, अब बर्दाश्त की सीमा निकल चुकी है।
नागरिकों का आक्रोश भांपकर निर्माण से जुड़े नगर निगम के अधिकारी ने अपने आला अफसर को रिपोर्ट दी तो आला अफसर ने फोर्स ले जाकर अतिक्रमण तोड़ने का निर्देश दिया। इसके बाद निगम की टीम फोर्स के साथ गुलाबनगर पहुंची और निशान लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस पर हंगामा हो गया। हालांकि इस विरोध के बीच अतिक्रमण दस्ता अपना काम तो कर गया, लेकिन सड़क का निर्माण फिर भी शुरू नहीं हो सका। निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ी आवागमन रोके हुए है।