BareillyLive : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ज्यादा से ज्यादा निवेशक हिस्सा ले सकें, इसके लिए उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने 13 देशों को आमंत्रण पत्र भेजा है। आगामी नव वर्ष 2023 के फरवरी माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नंद गोपाल नंदी ने 13 देशों के निवेशकों को न्यौता दिया है। इन देशों में जापान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देश भी शामिल हैं। इनके अलावा यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम और कनाड़ा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्यौता भेजा गया है।
इंडस्ट्रियल मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने बताया कि आज के समय में देश-विदेश की इंटरनेशनल कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेशक करना चाहती है। इसलिए यह न्यौता भेजा गया है। फरवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और कई देशों के मंत्री भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद अनुकूल परिस्थितियां हैं। हमने विभिन्न राज्यों की पॉलिसी का विस्तृत और व्यापक अध्ययन करने के बाद एक इंक्लूसिव और सस्टेनेबल पालिसी बनाई है।
*निवेशकों का हितों पर होगा विशेष ध्यान*
नंदी का कहना है कि निवेशकों का हितों का हमने विशेष ध्यान दिया है। इन्हीं बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों के इंडस्ट्री मिनिस्टर्स को पत्र लिखा है। यह समिट भव्य और अविस्मरणीय होगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने की दिशा में पहल करेगा।