नई दिल्‍लीसंसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति  को सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते पकड़ लिया। यह युवक सोमवार सुबह मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा था। संसद के गेट संख्या-1 के पास रुक कर जब वह चाकू लहराने लगा तो सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपित युवक को संसद मार्ग पुलिस थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

संदिग्ध युवक की पहचान सागर इंसा के तौर पर हुई है। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। गेट नंबर-1 पर चाकू लहराने समय कुछ लोग आरोपित युवक का वीडियो भी बना रहे थे। यह भी बताया जाता है कि चाकू लहराता हुआ वह गेट संख्या-1 से भीतर दाखिल होने की कोशिश करने लगा लेकिन संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने उसे पकड़ लिया। बताया जाता है कि वह राम रहीम के पक्ष में नारेबाजी भी कर रहा था। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। 

सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का समर्थक है। संसद में वह किसलिए आया था और परिसर में दाखिल होने का क्या उद्देश्य था, इसके बारे में अभी कोई जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। संसद की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला है। इससे पहले वर्ष 2016 में आप सांसद भगवंत मान पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के कथित आरोप लगे थे। उस समय संसद के भीतर का एक कथित वीडियो भी सामने आया था।

error: Content is protected !!