BareillyLive: फतेहगंज पश्चिमी में दिनदहाड़े सब्जी मंडी गया एक किशोर ग़ायब हो गया, जानकारी के अनुसार तालिब हुसैन सकलैनी पुत्र इकरार हुसैन निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 14 फतेहगंज पश्चिमी के निवासी हैं इनका पुत्र दानिश हुसैन 28 नवंबर शाम 4 बजे रामलीला ग्राउंड में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने गया था, उसके बाद घर लौट कर नहीं आया, उसके बाद पिता तालिब हुसैन सकलैनी एवं अन्य परिजनों ने दानिश हुसैन की काफी तलाश की मगर कुछ पता ना लग सका उसके बाद तालिब हुसैन सकलैनी ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहुंचकर अपने बेटे दानिश हुसैन की गुमशुदगी दर्ज कराई, तालिब हुसैन सकलैनी ने बताया उनका बेटा दानिश हुसैन रामलीला ग्राउंड में सब्जी लेने गया था उसके बाद घर नहीं लौटा शाम 6 बजे उनके बेटे दानिश हुसैन ने अपने मोबाइल नंबर 63950 81275 नंबर से फोन कर बताया कि पापा फरीदपुर आ जाओ मुझे ले जाओ, उसके बाद अचानक उसका फोन बंद हो गया, पिता तालिब हुसैन सकलैनी ने बताया कि हमने अपने बेटे के नंबर पर कई बार फोन मिलाने के बाद फोन स्विच ऑफ मिला, हमने थाने में जाकर थाना प्रभारी राजेश सिंह से मुलाकात कर बेटे के ग़ायब होने की बात बता कर बेटे दानिश हुसैन की गुमशुदगी दर्ज कराई है, तालिब हुसैन सकलैनी ने बताया पुलिस ने बेटे के नंबर को सर्विस लाइन पर लगाया तो उसकी लोकेशन बरेली रोडवेज की तरफ मिली, बेटे के अचानक गायब होने से घर में कोहराम मचा हुआ है, मोहल्ले पड़ोस, जान पहचान और उसके मित्र दानिश को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया पिता तालिब हुसैन की तरफ से बेटे की गुमशुदगी की तहरीर मिली है अब गुमशुदगी दर्ज कर दानिश हुसैन के मोबाइल नंबर को सर्विस लाइन पर लगाकर उसकी तलाश की जा रही है।

बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!