BareillyLive: लखनऊ उपजा प्रेस क्लब के तीन दिन पहले हुए चुनाव में बरेली उपजा प्रेस क्लब के कार्यालय प्रभारी पुत्तन सक्सेना को प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी सद्स्य मनोनीत किया गया है। बरेली उपजा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुत्तन सक्सेना को प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी सद्स्य मनोनीत होने पर बरेली प्रेस क्लब में फूल मालाओं से सम्मानित किया। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने पुत्तन सक्सेना को प्रदेश स्तर पर नयी जिम्मेदारी सम्भालनें की बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान की।
बरेली प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्री निर्भय सक्सेना, डॉ राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ‘ बन्टी ‘, सचिव आशीष जौहरी, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, संगठन मंत्री अजय मिश्रा आदि पदाधिकारियों ने भी पुत्तन सक्सेना को अपनी बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की।
बरेली उपजा प्रेस क्लब के कार्यालय प्रभारी एवं प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी सद्स्य पद पर मनोनीत पुत्तन सक्सेना ने कहा कि वह प्रदेश स्तर पर स्थानीय पत्रकारों व छायाकारों की समस्याओं के निवारण हेतु सतत प्रयास करेंगे। उन्होनें प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी सद्स्य पद पर मनोनीत किये जाने के लिये लखनऊ उपजा के नवनिर्वाचित प्रादेशिक अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय व महामंत्री अनिल अग्रवाल एवं बरेली उपजा अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र अटल, विजय सिंह, अशोक शर्मा, शंकर लाल, अशोक शर्मा ‘ लोटा ‘, नीरज आनन्द आदि उपस्थित रहे।