BareillyLive: अधिवक्ता संघ बरेली द्वारा ट्रेजरी रोड कचहरी में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शशि शंकर सक्सेना एडवोकेट ने तथा संचालन मोबीन अन्सारी एडवोकेट ने किया।
सभा में विशाल पाहुजा एडवोकेट ने समाज में अधिवक्ताओं के योगदान पर चर्चा करते हुये बताया कि अधिवक्ता समाज का अविभाज्य अंग है जिसके बिना समाज पूर्ण नहीं हो सकता। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव जौहरी एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता का कर्तव्य है कि वह समाज को जागरूक करे एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने का भरसक प्रयास करे। शीलम कन्नौजिया एडवोकेट ने कहा कि बार काउंसिल को अधिवक्ता दिवस में विशेष कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए तथा अधिवक्ताओं के मान सम्मान बढ़ाने हेतु कदम उठाना चाहिए।
अधिवक्ता मोबीन अन्सारी ने कहा कि अधिवक्ता ही समाज का सही मार्गदर्शक होता है एवं अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है। इसलिए सरकार को अधिवक्ताओं हेतु कल्याणकारी योजनाऐं चलाना चाहिए।
सभा में मुख्यरूप से एडवोकेट आलोक सक्सेना, प्रतिभा सिंह, राजीव जौहरी, विशाल पाहुजा, मोबीन अन्सारी, शशि शंकर सक्सेना, शीलम कन्नौजिया, योगेन्द शर्मा, जबर सिंह यादव, आमिर हुसैन, हिनानउल्ला आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!