BareillyLive: नवाबगंज तहसील बरेली में कोषागार भवन के सामने हाल ही में दो बेसहारा फीमेल कुत्तों ने बच्चों को जन्म दिया था। कस्बा सैंथल निवासी नदीम हैदर पुत्र झब्बू ने उस बेसहारा कुत्ते के बच्चे को अपनी कार से लापरवाही से कुचल दिया। इस घटना की तहरीर नवाबगंज निवासी अशर्फी लाल ऐड. ने प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज राजीव कुमार सिंह को दी थी तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। जब अशर्फी लाल ऐड. ने उन्हें कर्तव्य बोध कराते हुए महाभारत में दिये आदेश का जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि महाभारत के सभी किरदार लुगाईबाज थे जो लुगाई के चक्कर में मर गए। ऐसे लोगों का नाम मेरे सामने मत लो। थाना प्रभारी निरीक्षक नबाबगंज राजीव कुमार सिंह ने हिंदू धर्म के साथ महाभारत के सभी महानायको का अपमान किया है, श्रीमद्भागवत गीता का अपमान किया है। हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है जो क्षमा न करने योग्य कृत्य हैं। इसी संदर्भ में तहसील दिवस के अवसर पर सीओ नबाबगंज को पुनः इस प्रकरण की तहरीर दी और कहा कि 22 नवम्बर से अभी तक नबाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कार्यवाही नहीं की है और न ही रिपोर्ट दर्ज की है। जो जनहित में असहनीय पीड़ा दायक है। जिस पर सीओ नवाबगंज ने कार्यवाही करने की बात कही है। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, अशर्फ़ी लाल ऐड., डॉ. रजनीश सक्सेना, कुंवर सेन गंगवार तहसील अध्यक्ष, राम लखन तहसील उपाध्यक्ष, सूरज गंगवार तहसील उपाध्यक्ष, हरेंद्र गंगवार तहसील मंत्री आदि उपस्थित रहे।