BareillyLive: नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड प्रत्याशियों को मजबूती प्रदान करने और कांग्रेस का प्रचार प्रसार तेज करने को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वार्ड 34 मोहल्ला परतापुर में एक सभा आयोजित हुई। जिस को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि “देश में इस समय झूठ की सत्ता चल रही है जिसे काँग्रेस पार्टी हटाकर वापस सत्य की स्थापना करेगी” इसलिए आपको गैर कांग्रेसी दलों के बहकावे में न आकर सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी को ही मजबूती प्रदान करनी होगी उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ों यात्रा को मिल रहे लगातार समर्थन ने साबित कर दिया है कि देश के लोगों में कांग्रेस को लेकर विश्वास बढ़ा हैl जब तक हम नगर निकाय से लेकर प्रधानमंत्री पद तक कांग्रेस को स्थापित नहीं कर लेंगे, तब तक संघर्ष जारी रखेंगेl चाहे 2022 का निकाय चुनाव हो या आगामी लोक सभा चुनाव हो हम विजय हासिल करेंगे, इस लड़ाई में प्रदेश और केंद्र के कई नेता भी हमारा सहयोग करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल व नवाब मुजाहिद हसन खान ने कहा कि इन 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश से लेकर शहर तक के लोगों का जीना हराम कर दिया है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने हर वर्ग को प्रभावित किया है देश की जनता अब भारतीय जनता पार्टी से निजात चाहती है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां व उपाध्यक्ष महेश पंडित ने कहा कि कांग्रेस चुनाव भी लड़ती रहेगी और संगठन को भी मजबूत करेगी उन्होंने कहा कि फिरका परस्त और सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कांग्रेस का यह संघर्ष हमेशा जारी रहेगा। सभा का संचालन पीसीसी सदस्य पंडित अजय राज शर्मा ने किया। सभा के आयोजक मोहम्मद हसन ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभा में महेश पंडित, योगेश जौहरी, मोहसिन राजा, टोनी बक्शी, शाकिर भाई, आसिफ अली, डॉक्टर शरबत हाशमी, असलम, नदीम भाई, ताहिर, नावेद आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!