BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर यानि सिविल डिफेन्स के स्थापना सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को 169 ने लोगों ने रक्तदान किया। इनमें बड़ी संख्या में वार्डन्स के साथ ही अन्य लोगों ने भी स्वेच्छा से भाग लिया। इस अवसर पर सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये रक्तदाता नहीं वल्कि जीवन प्रदाता हैं।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों के जीवन की रक्षा होती है। उन्होंने आम लोगों से मानवता के हित में अधिकाधिक रक्तदान की अपील की। कहा कि रक्तदान से दूसरों जीवन ही नहीं बचता बल्कि रक्तदाता को स्वयं नयी ऊर्जा मिलती है। जैसे ही रक्तदाता के शरीर से जैसे ही रक्त निकलता है, नया रक्त बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इससे अनेक बीमारियों से निजात मिलती है।
इनका रहा विशेष सहयोग
रक्तदान करने वालों में उपनियंत्रक राकेश मिश्र, एडीसी प्रमोद डागर, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ, मो. उस्मान नियाज ने पत्नी समेत, एसओ टू चीफ वार्डन अमित पन्त, आईसीओ फीरोज हैदर, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, असद जैदी, सुनील यादव, विशाल रस्तोगी, बीडी मौर्य समेत सिविल लाइन्स, बारादरी और अलखनाथ प्रभागों के वार्डन्स शामिल रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी), कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा बीईंग स्प्रिचुअल के धर्मेन्द्र कुमार, श्याम कृष्ण गुप्ता, एचडीएफसी बैंक, लायन्स क्लब के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।