BareillyLive: रोटरी क्लब बरेली हेरिटेज ने सरकारी स्कूल में कक्षा 9 से 12वीं में पढ़ने वाली दस छात्राओं को ई टेबलेट प्रदान किए। इन दस छात्राओं का चयन एक ऑनलाइन प्रतियोगिता करा कर किया गया था। मुख्य अतिथि इनर व्हील चेयरपर्सन रेणु अग्रवाल के द्वारा दस विजेता बालिकाओं को ई-टेबलेट उपहार स्वरूप वितरित किये गये। मुख्य अतिथि रेणु अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में ई-टेबलेट का सदुपयोग कर बालिकाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं के कॉलेज की शिक्षिकाओं ने अपनी अभिव्यक्ति से क्लब के प्रयासों को सराहा। क्लब अध्यक्ष रिचा टंडन ने बताया की इस वर्ष रोटरी मंडल 3110 द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने के कई कार्यक्रम रोटरी मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में किए जा रहे हैं जिसमें पूर्व में दस बालिकाओं को साईकिल प्रदान की गयी थी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सविता मेहरोत्रा ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष शालिनी विद्यार्थी ने बुके दिया तथा आभार पूर्व अध्यक्ष कनिका शर्मा ने व्यक्त किया। कुल मिलाकर कार्यक्रम तो मात्र टेबलेट वितरण का था लेकिन क्लब के सदस्यों विशेषकर रो. सीमा रेकरिवाल, डॉक्टर रश्मि शर्मा, डॉक्टर शुभ्रा कटारा, डॉक्टर शाहजहाँ बेगम, अंजु गुप्ता, डॉक्टर सोनल शर्मा, कुलजीत कौर बासु, भावना वर्मा तथा प्रीति वैश्य की सक्रियता और उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खूबसूरत बना दिया।

error: Content is protected !!