BareillyLive : रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली के द्वारा चार दिव्यांग बच्चों हेतु व्हीलचेयर्स उपलब्ध कराई गई। बरेली में माधव कृपा भवन के प्रांगण में इन बच्चो को व्हीलचेयर्स प्रदान की गई।क्लब अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा द्वारा बताया गया उनके द्वारा कुल 5 व्हीलचेयर्स दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध कार्य गई है, जिनमें से 4 बच्चों को और एक व्यक्ति जो चलने में असमर्थ है उनके घर जाकर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है। लाभान्वित होने वाले बच्चों में बिथरी ब्लॉक के गोपालपुर गांव की मोहिनी, सरकंडा गांव के प्रियांशु, फरीदपुर ब्लॉक के लौंगपुर गांव से प्राची और सहुआ गांव से काव्या पटेल को व्हीलचेयर प्राप्त हुई। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने रोटरी क्लब का धन्यवाद दिया। एक बच्ची जो 7 साल की है और चलने में असमर्थ है उसकी मां ने बताया कि उसके कार्यों के लिए इसको दिनभर उठाकर ले जाना बहुत ही मुश्किल होता था इस व्हीलचेयर की मदद से अब उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना सरल एवं सुगम हो जाएगा। कार्यक्रम में क्लब के चार्टर अध्यक्ष संजय रेक्रीवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष मित्तल, नीरज खुराना, मुनेंद्र सिंह, पुनीत मित्तल, संदीप जैन और सचिव गणेश श्रीवास्तव की उपस्थित रहे। व्हीलचेयर्स के लिए सही बच्चों के चुनाव हेतु वन टीचर वन कॉल के डायरेक्टर डॉक्टर अमित यादव, दीपमाला पांडे और शुमैला खान भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!