लखनऊ। उत्तर प्रदेश कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी पुलिस ने नवनिर्मित मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान योगी आदित्यानाथ ने मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच नारियल फोड़ा। सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित यह हाईटेक पुलिस मुख्यालय एशिया के सबसे शानदार भवनों में शामिल है। सपा की सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका शिलान्यास किया था।

नए पुलिस मुख्यालय भवन को सिग्नेचर बिल्डिंग का नाम दिया गया है। इसे बनाने में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं और यह गोमतीनगर विस्तार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम के सामने स्थित है। इसके नौवें तल पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का दफ्तर है। डीजीपी ऑफिस से लगा एक बगीचा भी है जो बालकनी में बनाया गया है। यहां से पूरा गोमतीनगर विस्तार और गोमती नदी का शानदार नजारा दिखता है।

नए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर रहेगा। जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय, लाजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय भी इसी भवन में होंगे। 40178 वर्ग मीटर में फैले पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं। यहां दो हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!