#बरेली, नागरिक सुरक्षा कोर, मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, #सीपीआर, अग्निशमन प्रशिक्षण,

BareillyLive.बरेली नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के तत्वावधान में मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं को आज सीपीआर तथा अग्निशमन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने दिया।

सहायक उपनियंत्रक ने लगभग 300 छात्राओं को डमी के माध्यम से सीपीआर देने का तरीका बताया तथा शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को कराकर सिखाया। उन्होंने कहा कि आजकल ह््रदयाघात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ऐसे में चिकित्सक न होने पर उचित ढंग से सीपीआर देकर व्यक्ति को मौत से बचाया जा सकता है।

इसी प्रकार आपदा के समय आग लग जाने पर उसे बुझाने के तरीके बताने के साथ आग लगने के कारकों की भी जानकारी छात्राओं को दी। कई शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को फायर एस्टिंगुशर का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया।

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने छात्राओं को आगे आकर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीपीआर व अग्निशमन के प्रशिक्षण लेना छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी हैं। उनके जीवन में कभी भी ऐसी परिस्थिति सामने आये तो निडर होकर परिवार में अथवा समाज में लोगों की मदद कर सकती हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीला मैसी ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए प्रशिक्षण लेने तथा आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करने को भी कहा। प्रशिक्षण के उपरान्त उन्होंने नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. उस्मान नियाज तथा आईसीओ अनिल कुमार शर्मा सहित सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पोस्ट वार्डन सुनील यादव, आलोक शंखधर, सेक्टर वार्डन बिन्दु सक्सेना, हरपाल सिंह, सौरभ दिवाकर समेत अनेक वार्डन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!