Bareillylive. बदायूं में दातागंज कोतवाली क्षेत्र के लहडोरा गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा ने सिर में रॉड मारकर एक दम्पति की हत्या कर दी। प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस ने दो नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए चाचा व चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहडोरा निवासी 40 वर्षीय सोमवीर पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह डेढ़ साल पहले बिहार से 35 वर्षीय खुशबू नाम की महिला को शादी करके ले आया था। बताते हैं कि खुशबू आठ माह की गर्भवती थी। सोमवीर के तीन भाई गांव में अलग- अलग रहते हैं। एक भाई उदयवीर बरेली के फरीदपुर में रहता है। वह दो दिन पहले ही सोमवीर के घर आया था और तब से घर पर रुका हुआ था। बुधवार रात सोमवीर और उसकी पत्नी घर के बरामदे में एक ही चारपाई पर सो रहे थे जबकि उदयवीर अन्य कमरे में सो रहा था।
मृतक के भाई उदयवीर का कहना है कि जमीन को लेकर उनका चाचा अमरसिंह और चचेरे भाई सत्येंद्र से विवाद चल रहा है। वे दोनों तीन अन्य लोगों के साथ आधी रात के बाद घर आए और लोहे की भारी रॉड से सोमवीर और उसकी पत्नी के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी। उसने यह देख लिया और कमरे में छिपकर जान बचाई।
मृतक के भाई ने सुबह यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की छानबीन करते हुए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
दातागंज कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता कन्हईलाल की तहरीर पर अमरसिंह और सत्येंद्र समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।