BareillyLive : वार्ड 49 शास्त्री नगर बांके की छावनी बरेली मे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की गरीबों के लिए आवास योजना के तहत नामित पार्षद पूनम गौतम के सहयोग से लगभग 28 लोगों को योजना का लाभ दिलवाया गया। बांके की छावनी में इस योजना से लाभान्वित लोगों ने पार्षद पूनम गौतम का बुके देकर, माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं आभार प्रकट किया।श्रीमती विनीता सक्सेना, अनीता सक्सेना एवं नंदरानी सक्सेना ने पार्षद पूनम गौतम को माला एवं बुके अंग वस्त्र पहनाकर उनका विशेष धन्यवाद व अभिनंदन किया। क्षेत्र वासियों ने भविष्य में भी पार्षद पूनम गौतम जी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया, लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना करी कि हम पूनम गौतम जी को ही भविष्य में पार्षद रूप में देखना चाहते हैं क्यूंकि ये हमारे सुख-दुख में निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहती हैं और क्षेत्र की समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेकर समाधान करती हैं। पार्षद पूनम जी ने बताया गरीबों के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना 2014/ 2015 से लागू हुई थी परंतु क्षेत्र में अब तक किसी को इस योजना का लाभ नहीं मिला था। 2020 में नामित पार्षद बनने के उपरांत क्षेत्रवासियों की इस समस्या को गंभीरता से संज्ञान लेकर मैंने अधिकारियों से संपर्क कर क्षेत्र के लगभग 28 लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाया और लगभग 35 गरीब लोगों के फार्म और भरवाए हुए हैं जिन्हें भविष्य में जल्दी इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। इसके अलावा पकड़िया क्षेत्र में लोगों ने नए पोल एवं लाइट लगवाने के लिए पार्षद पूनम गौतम जी को धन्यवाद दिया। अभिनंदन कार्यक्रम में पूनम सक्सेना, गीता सिंह, किरण गंगवार, प्रतिमा सिंह, रचना भारद्वाज, डॉली सक्सेना शामिल रहीं तथा इस कार्यक्रम का आयोजन विशाल सक्सेना, विशाल मौर्य, जतिन, रोहित सक्सेना, अमित सक्सेना के द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!