BareillyLive : एन.ई. रेलवे पेंशनर सोसाइटी बरेली सिटी के तत्वाधान में पेंशनर्स दिवस पर वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल वित्त प्रबंधक इज्जतनगर आरिफ खान, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त पीएफ विभाग आर.के.सक्सेना आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। केंद्रीय अध्यक्ष श्री बसंत चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पेंशनर सोसाइटी के महामंत्री श्री मुकेश सक्सेना ने कहा कि यह अधिवेशन प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है तथा इसमें संगठन का चुनाव तथा पेंशनर्स की समस्याओं का हल कराया जाता है। आज भी विभिन्न विभागों के पेंशनरों की समस्याओं का समाधान कराया गया तथा सभी बुजुर्ग पेंशनरों की दीर्घायु की कामना की गई साथ ही स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सभी पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल वित्त प्रबंधक ने कहा कि लेखा विभाग से कोई भी समस्या होने पर आप सीधे मुझसे मिल सकते हैं सबसे बुजुर्ग पेंशनर्स श्री राममूर्ति मिश्रा जोकि 93 वर्ष के थे उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि पेंशनरों की लड़ाई अब ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन लड़ेगी उसने पेंशनर्स सोसाइटी को रेलवे बोर्ड से अधिकृत करा दिया गया है अब रेलवे बोर्ड के साथ मीटिंग करके भी समस्याओं का हल कराया जाएगा। इस अवसर पर आर.के.सिंह, मुकेश सक्सेना, संजीव मेहरोत्रा, एसडी शर्मा, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, संतोष सक्सेना, प्रवीण कालरा, एए खान, धर्मवीर शर्मा, आरसी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!