BareillyLive: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत समाज कल्याण विकास विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जोकि आईएएस /पीसीएस की तैयारी को लेकर फ्री कोचिंग दिए जाने हेतु है बरेली के 3 विद्यालयों राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र का उप निदेशक समाज कल्याण अधिकारी अजयवीर सिंह एवं समाज कल्याण अधिकारी सुश्री मीनाक्षी वर्मा ने निरीक्षण किया और निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद ने कहा कि यह परीक्षा अधिकारी बनने की दौड़ में पहला कदम है इसमें कामयाबी पाने वाले छात्र एवं छात्राएं अवश्य ही एक ना एक दिन बड़े अधिकारी बनेंगे। परीक्षा कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि इस परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत संतोषजनक रहा ऐसा प्रतीत होता है कि परीक्षा की उपयोगिता से छात्र एवं छात्राएं पूर्ण रूप से जागरूक हैं। केंद्र पर्यवेक्षक अवधेश प्रसाद एवं सुपरवाइजर योगेश कुमार उपस्थित रहे। परीक्षा को संपन्न कराने में तौकीर सिद्दीकी, शोएब सिद्दीकी, डॉक्टर मेहंदी हसन, फिरोज मोहम्मद खान, नसीम अंसारी, मुजम्मिल हुसैन आदि का विशेष योगदान रहा। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने सबका आभार व्यक्त किया।