BareillyLive : उप निदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार ‘सुशासन-सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग से सोनम शर्मा द्वारा विकासखंड नवाबगंज, श्री दिनेश द्वारा विकास खण्ड रामनगर, श्री प्रमोद कुमार द्वारा विकासखंड आलमपुर जाफराबाद, श्रीमती सुमन द्वारा विकासखंड भुता, श्री अनिल द्वारा विकासखंड मीरगंज, संध्या जायसवाल द्वारा ग्राम बिरिया नारायणपुर विकासखंड क्यारा एवं वन स्टॉप सेंटर से प्रिंसी सक्सेना द्वारा ग्राम ऊंचा गांव विकास खंड क्यारा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को (आईजीआरएस) पोर्टल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, शी बॉक्स, भारत सरकार की केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (CPGRAMS), 181 हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में जानकारी दी गई और कार्यक्रम में बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर इन पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही साथ बालिकाओं को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युप्रान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) आदि के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज श्री एन0पी0 सिंह, जे0ई0 नवाबगंज श्री हर्षवर्धन, ए0डी0ओ0 कृषि नवाबगंज श्री मुनेश सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत नवाबगंज श्री मुकेश रस्तोगी, बी0एम0एम0 नवाबगंज प्रियंका रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, समूह सखी, एवं ग्रामीण महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!