BareillyLive : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि मंडल के चारों जिलें के जिलाधिकारी आपसी सम्पर्क स्थापित करके जिला प्रोत्साहन समिति के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था से रिक्त कोच के पदों को भरना सुनिश्चित करें तथा पंजीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया जाये। जनपद में जो भी कार्यक्रम हो उसमें मा0 सांसद, मा0 विधायक एवं मा0 विधान परिषद सदस्यों का सहयोग अवश्य लें और समन्वय स्थापित करके पुरस्कार आदि का वितरण उन्हीं से कराये तथा स्टेडियम एवं खेलों से संबंधित व्यक्तिगत जाकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप जानकारी प्रदान करके उनकी निधि से धनराशि की मॉग करके जरूरत संबधी समस्त कार्य भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग के संबंध में मण्डल के सभी जनपदों को युवक/महिला मंगल दलों का गठन 31 मार्च से पूर्व शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्राम पंचायतों में स्वयं जाकर बैठक करें तथा उनके फोटोग्राफ अपलोड करें तथा युवा कल्याण विभाग से तैयार स्टेडियम में खेलकूद, व्यायाम प्रशिक्षक के द्वारा नियमित रूप से संचालित किये जाये। पीआरडी जवानों को नियमित रूप से ड्यूटी प्रदान की जाये। जवानों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा ड्यूटी से संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करके उन्हें ड्यूटी प्रदान की जाये। बैठक मेंं मण्डल के श्री विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, उप निदेशक, युवा कल्याण, बरेली मण्डल, श्री जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, बरेली तथा क्रीड़ा अधिकारी शॉहजहॉपुर एवं बदॉयू तथा पीलीभीत, एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी पीलीभीत, बदॉयू, बरेली तथा शॉहजहापुर के साथ ही व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी युवा कल्याण विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!