BareillyLive: श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा मृदुल सिंघल, महक अग्रवाल, पारुल साहनी और आंचल जैन (बी.टेक. सीएस अंतिम वर्ष) ने यूपी पुलिस हैकाथॉन 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उ.प्र. पुलिस विभाग की ओर से टीम को पचास हजार रुपये का नकद ईनाम सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों को एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी और डीन एकेडेमिक्स डा.प्रभाकर गुप्ता ने बधाई देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देवमूर्ति जी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन हमारे छात्रों को कड़ी मेहनत करने और वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नए समाधान प्रदान करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रोफेसर डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह उ.प्र. पुलिस विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर का आनलाइन हैकथॉन आयोजित हुआ। टेक महिंद्रा डिफेंस एकेडमी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में चुनौतियों के रूप में चार कैटेगरी रखीं गईं और इनके समाधान देने को कहा गया था। कॉलेज के विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों के लिए ओपन हैकथॉन में एसआरएमएस सीईटी के चार विद्यार्थियों की टीम ने भी हिस्सा लिया। मृदुल सिंघल, पारुल साहनी, आंचल जैन और महक अग्रवाल ने प्रतियोगिता की क्राउड काउंटिंग कैटेगरी में समस्या का समाधान करते हुए अन्य सभी टीमों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम को इनाम के रूप में यूपी पुलिस की तरफ से पचास हजार रुपये की राशि और सर्टिफिकेट दिया गया। डा. सौरभ ने बताया कि एसआरएमएस सीईटी की टीम ने भीड़ प्रबंधन समस्या को दूर करने के लिए एआई और एमएल तकनीक को लागू करने का समाधान दिया था। यह तकनीक किसी भी स्थान पर भीड़ को प्रबंधित करने में यूपी पुलिस अधिकारियों की सहायता कर सकती है। टीम की ओर से दिए गए समाधान का मूल्यांकन दो चरणों में किया गया। पहला निष्पादन योग्य मॉडल प्रदर्शन और दूसरा विशेषज्ञों के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र। दोनों मूल्यांकन चरणों में खरा उतरने पर टीम को पहला स्थान हासिल हुआ।

error: Content is protected !!