BareillyLive : सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर कल विकास भवन के अहिच्छत्र सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा भी बाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये और सबने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने 19 से 25 दिसम्बर, 2022 तक चलाये गये ‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर’’ पर अपने विचार व्यक्त करते हुये इस कार्यक्रम में सहयोग के लिये सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को धनन्यवाद ज्ञापित किया। आज सुशासन दिवस पर सभी से अपेक्षा की गई कि आज दिनांक 25 दिसम्बर, 2022 को सुशासन दिवस के अवसर पर दृढ़ संकल्प लें कि जितनी भी जन कल्याणकारी योजनायें संचालित हैं उनका लाभ हर गरीब तक पहुॅंचे। इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख क्यारा, आलमपुर एव चेयरमैन आंवला के अतिरिक्त अन्य सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कौशिक टंडन बरेली