बरेली। आसाम में एक डाॅक्टर पर उत्पाती भीड़ के हमले से नाराज चिकित्सकों ने आईएमए के बैनर तले सोमवार को विरोध जताया। शहर के सभी निजी डाक्टरों ने काला फीता बांधकर काम किया। सभी ने एक स्वर से डाॅक्टरों पर दिनोंदिन बढ़ रहे हमलों की निन्दा की। साथ ही डाक्टरों को सुरक्षा देने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

आसाम में माॅब लिचिंग का शिकार हुए डाक्टर देबरान दत्त की मौत से पूरे देश में प्राइवेट डाक्टरों में गुस्सा है। वेस्ट बंगाल डाक्टर फेडरेशन (डब्ल्यूबीडीएफ) ने 2 सितंबर को देश में विरोध का एलान किया था। उसके समर्थन में आईएमए भी एकजुट हो गया है। आईएमए बरेली के अध्यक्ष डाॅ. सत्येन्द्र सिंह और सचिव डा. विनोद पागरानी ने बताया कि घटना से डाक्टरों में आक्रोश है।

By vandna

error: Content is protected !!