BareillyLive : सिविल लाइन्स स्थित लायंस विद्या मंदिर में बच्चों ने क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसके अंतर्गत कक्षा प्रीएनसी से कक्षा आठ तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित कविताएं भी सुनाई एवं कैरोके सिंगिंग द्वारा कैरल्स भी गाये। इस अवसर पर स्कूल द्वारा क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमेँ स्कूल के सभी क्लास के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने सभी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देने हेतु आभार भी व्यक्त किया। क्रिसमस के इस रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे सांता की ड्रेस पहनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशिका शर्मा, रितिका अग्रवाल व मीनाक्षी कश्यप ने किया l

error: Content is protected !!