BareillyLive. बरेली में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षान्त समारोह आज आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. रजत मूना रहे। अध्यक्षता कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने की। बरेली के सांसद संतोष गंगवार और प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल और मुख्यअतिथि ने कोर्स पूर्ण कर चुके मेधावियों को उपाधियां और मेडल प्रदान किये।