PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, PM नरेंद्र मोदी, मां हीराबेन का निधन,

अहमदाबाद। PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया। वह 100 साल की थीं। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने जून में अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वह उनके पैर धोते और आशीर्वाद लेते नजर आए थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के निधन के बाद ट्वीट किया, शानदार शताब्दी का ईश्वर के चरणों में विराम…मां में हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की…जिसमें तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। पीएम ने​ लिखा, उन्होंने कहा था, काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी मां हीराबेन के अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर पहुंचे। उनकी अंतिम यात्रा में पीएम व उनके भाइयों ने अर्थी को कंधा दिया। हीराबेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके निधन के बाद पीएम ने ट्वीट किया, शानदार शताब्दी का ईश्वर के चरणों में विराम।

error: Content is protected !!