BareillyLive. बरेली जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव रविवार को बहुत ही सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गये। इसमें कमलेन्द्र कुमार माहेश्वरी दोबारा अध्यक्ष और अजय माहेश्वरी को महामंत्री चुना गया। जगदीश माहेश्वरी को पुनः कोषाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गयी। सभी निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुए। इसके अतिरिक्त अंशु माहेश्वरी, विनय कुमार माहेश्वरी को उपाध्यक्ष, सचिन माहेश्वरी को संगठन मंत्री और ममतेश माहेश्वरी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी और विशाल गुप्ता को सहमंत्री बनाया गया। ये चुनाव निर्वाचन अधिकारी गोपाल कृष्ण माहेश्वरी (आंवला) और पर्यवेक्षक महेश चन्द्र माहेश्वरी (सहसवान) की देखरेख में सम्पन्न हुए।
निर्विरोध चुनाव होना समाज के सामन्जस्य की पहचान
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के निर्देश पर हुए इस चुनाव के निर्विरोध सम्पन्न होने पर चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक ने बरेली के माहेश्वरी समाज को बधाई का पात्र बताया। गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ने कहा कि किसी भी समाज का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होना समाज के लोगों के बीच सामन्जस्य को दर्शाता है। पर्यवेक्षक महेश चन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि नयी कार्यकारिणी से और अधिक बेहतर समाज सेवा की आशा की जाती है। अध्यक्ष का दोबारा निर्वाचित होना बताता है कि पूर्व में भी उन्होंने बेहतर कार्य किया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमार माहेश्वरी ने कहा कि बीते तीन सालों में दो साल कोरोना काल रहा। इस दौरान जो भी कार्य पेण्डिंग हैं उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने अपने दोबारा निर्वाचन पर समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। अजय माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी और आर.के. माहेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बदायूं जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण देव चाण्डक, सहसवान से मुकेश चंद्र माहेश्वरी, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, शिवकुमार माहेश्वरी, दर्पण मालपाणी, सौरभ माहेश्वरी, सुनील कुमार माहेश्वरी, तरुण माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी, सुनील बियानी, संदीप माहेश्वरी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, संतोष माहेश्वरी समेत बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।