BareillyLive: हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे नई नई कलाओं के साथ प्राचीन हुनरमंद लोगों को काम करने का नया मार्ग प्रशस्त हो रहा है, अब हस्तशिल्पियों के उत्पादों को नया बाजार देने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत शहर के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में दो जनवरी से 11 जनवरी तक गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कल सोमवार से हो गई। जिसमें देश भर के हस्त शिल्पियों ने हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टाल लगायें हैं। इनमें कपड़ों से लेकर, जूते-जूती, ज्वैलरी, साड़ी, रजाई आदि उत्पाद प्रमुख हैं। प्रतापगढ़ की उपकार समिति की ओर से आयोजित इस गांधी शिल्प बाजार का उदघाटन वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार और महापौर बरेली डा.उमेश गौतम ने किया। उपकार समिति की प्रबंधक रमा मिश्रा ने बताया कि गांधी शिल्प बाजार में हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ सौ से ज्यादा हस्तशिल्पी आयें हैं। इन उत्पादों में तात साड़ी, स्टोन, ज्वैलरी, जयपुरी रजाई, सिल्वर ज्वैलरी, टैराकोट ज्वैलरी, राजस्थानी जूती, गुजरात की साड़ी पैच, पश्चिम बंगाल का कांधा, लाख की चूड़ी, हैदराबादी मोती, वर्क चादरें, सोफा, चमड़े का सामान, आंध्र प्रदेश की ज्वैलरी, मध्य प्रदेश की चंदौरी साड़ी, फुलवारी, पंजाब के जूते आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह गांधी शिल्प बाजार हस्तशिल्प एवं हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इस बाजार में लगने वाले स्टालों पर सभी हस्तशिल्प उत्पाद आकर्षक छूट पर उपलब्ध हैं।

error: Content is protected !!