BareillyLive : उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन (महिला इकाई) का एक कार्यक्रम आज एक निजी होटल में हुआ। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री आशिमा गुप्ता ने बताया कि हमारी इस संस्था से वैश्य समाज की लगभग सभी महिलाएं जुड़ी है इस संस्था का शुभारंभ 2015 में सिविल लाइन से किया गया था। इस संस्था में अब तक 53 मेंबर हैं यह संस्था 7 साल से समाज के हित में कार्य करती आ रही है इस में 2 साल में प्रेसिडेंट बदलते हैं। संस्था की अध्यक्ष हेमा अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था के 1 साल में 4 से 6 प्रोग्राम होते हैं चूंकि यह वैश्य सम्मेलन संस्था है तो इसमें वैश्य समाज की महिला ही जुड़ सकती हैं लेकिन बाकी जो अन्य समाज है उनकी हर संभव मदद करती है। संस्था की महिलाएं जिम, पार्लर, हाउस वाइफ, बुटीक, सोशल वर्कर, मिस बरेली आदि से जुड़ी हुई हैं। यह संस्था नारी निकेतन, वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चे या बुजुर्गों के लिए खाने पीने का सामान व ठंड में गरम कपड़ों की व्यवस्था एवं चाय नाश्ता आदि की व्यवस्था करती है। समाज में गरीब बेटियों के विवाह के लिए पैसों से मदद भी करती है। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आशिमा गुप्ता, क्लब एडिटर पूजा अग्रवाल, अध्यक्ष हेमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता खंडेलवाल, महामंत्री स्वाति अग्रवाल के साथ अन्य सदस्य शामिल रहीं।

error: Content is protected !!