BareillyLive: बड़े बुजुर्गों से घर सदा रोशन रहता है और उनके आशीर्वाद से बरकत होती है इसी सोच के साथ कल नन्दीक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा काशीधाम वृद्धाश्रम में ‘एक शाम बुजुर्गों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों ने वहां के बुजुर्गों के साथ केक काटकर नववर्ष मनाया। साथ ही फाउंडेशन द्वारा फल, मिठाई, भोजन व दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित कर तिरस्कृत बुजुर्गों के चेहरे पर एक मुस्कान लाने की पहल की। फाउंडेशन की संचालिका नंदा राणा ने कहा कि भारत में वृद्ध आश्रम खुलना हमारे समाज के लिए एक कलंक के समान है लेकिन यदि दूसरी दृष्टि से देखे तो वृद्धों के लिए यही एक सहारा है जिस गति से देश तरक्की कर रहा है उसी गति से अपने देश में वृद्धाश्रम की संख्या भी बढ़ती जा रही है यदि ऐसा ही चलता रहा तो अपने देश में अनुभव की कमी हो जाएगी क्योंकि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के पास में एक बहुत बड़ा अनुभव होता है जो अमूल्य होता है लोगों को चाहिए कि इन बुजुर्गों के साथ रहकर उनके अनुभवों से कुछ सीखें। फाउंडेशन के सचिन पाठक ने बताया कि समय-समय पर उनकी संस्था द्वारा लोगों को जागरूक करने व बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम में संस्था के सदस्यों ने आज वृद्धाश्रम में लोगों के अनुभव को समझने का कार्य किया साथ ही उनके साथ भजन गाकर उनका मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने अपने दुख भी साझा किए। कार्यक्रम में नन्दा राणा, सचिन पाठक, अजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, आलोक कुलश्रेष्ठ, अजय गंगवार, धीरेन्द्र दीक्षित, प्रीति शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!