BareillyLive : रामपुर गार्डन धनवंतरी चौराहा स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर कार्यालय पर कल जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की, संचालन जिला महासचिव जिया उर रहमान ने किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा में बरेली जिले से हजारों की संख्या में पहुंचे उन सहयोगियों का सबसे पहले धन्यवाद किया जाता है जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर बरेली का नाम बढ़ाया। आज सारा देश भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहा है उन्होंने कहा कि स्नातक चुनाव में प्रत्याशी उतारने के लिए रणनीति बनाई जा रही है मंथन चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार से आज हर वर्ग त्रस्त है और लोग अब कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने इस यात्रा के माध्यम से लोगों के दिलों में प्यार जगाया आपसी भाईचारा जगाया और लोगों के मन की बात को सुना जिस तरह से अन्य प्रदेशों में प्रदेश वासियों ने खुलकर इस यात्रा को प्यार दिया उसी तरह उत्तर प्रदेश पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के वासीयों ने भी खुलकर इस यात्रा का स्वागत किया और इतिहास बनाया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आज परिवर्तन की लहर चल पड़ी है राहुल गांधी जी इस यात्रा के माध्यम से सभी के दिलों में जगह बना रहे हैं लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं व्यापारियों की समस्याओं को सुन रहे है युवाओं की, बेरोजगारों की समस्याओं को सुन रहे हैं, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली ऐतिहासिक पदयात्रा है। उपस्थित कांग्रेसजनों में महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, जिला महासचिव जिया उर रहमान, डा सरवत हुसैन हाशमी, हाजी सुल्तान खान, कमरुद्दीन सैफी, सय्यद सोनू, ईकराम खान, सलीम सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!