बरेलीः भाजपा नेता व खलीलपुर वार्ड 22 के पार्षद पुत्र-प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय ने महापौर डॉ उमेश गौतम को ज्ञापन देकर शीतलहर को देखते हुए क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।
सोमवार को दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई दिनों से चल रही भयंकर शीतलहर के कारण गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है। रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर राहगीर तक सभी ठंड से ठिठुर रहे हैं। इसे देखते हुए खलीलपुर वार्ड में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाये ताकि आम आदमी को कुछ राहत मिल सके।