BareillyLive. मकर संक्रान्ति पर गुलाब नगर के आदर्श पेण्ट परिवार द्वारा रविवार को बमभोला गली में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
गुलाब नगर की बम भोला नाथ गली में शनिवार को आदर्श पेण्ट परिवार की ओर से इस साल भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यहां सबसे पहले पुजारी पं. चुन्नू महाराज ने बमभोला नाथ मंदिर में भगवान का भोग लगाया। फिर कन्या को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। खिचड़ी का प्रसाद पाने को श्रद्धालु उमड़ पड़े। आयोजन में मनोज कातिब, मुकेश सक्सेना, राजीव सक्सेना, शशांक सक्सेना, निखिल सक्सेना, ओम महरोत्रा, हिमानी, वात्सल्या, नीटू आदि का विशेष सहयोग रहा।