सिटी श्मशान भूमि पर बड़ी संख्या में लोगों ने चिता पर दी आहुति, श्रद्धांजलि
BareillyLive. दैनिक जागरण बरेली के लेखा प्रबंधक यशवीर सक्सेना के पिता तेज कुमार सक्सेना का रविवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। सोमवार को स्थानीय सिटी श्मशान भूमि पर आर्य समाज की रीति के अनुसार मंत्रोच्चार के बीच अंत्येष्टि की गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हवन सामग्री की आहुति दी।
निधन से कुछ समय पहले तेज कुमार सक्सेना खुद को काफी स्वस्थ महसूस कर रहे थे। उनके दूसरे नंबर के पुत्र यशवीर सक्सेना ने बताया कि पिता जी ने रविवार को सुबह उनके घर आने वाले तीनों समाचार पत्र पढ़े। मकर संक्राति पर दान पुण्य भी किया। बाद में वह बाथरूम गये और वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। परिवार के लोग जब तक उन्हें संभालते, वह प्राण त्याग चुके थे। वह अपने पीछे तीन पुत्रों और दो बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शुद्धि हवन 18 जनवरी दिन बुधवार को उनके बीडीए कालोनी स्थित आवास पर दोपहर 12 बजे होगा।
उनकी अंत्येष्टि पर आहुति देने वालों में दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक मुदित चतुर्वेदी, हल्द्वानी जागरण के पूर्व महाप्रबंधक अशोक त्रिपाठी के अलावा नरेश गंगवार, अखिलेश सक्सेना, अविनाश चौबे, विमल कांत त्रिपाठी, संजय पांडेय, अरुण कुमार, अमर जौहरी, प्रवीण बिसारिया, निशांत सक्सेना, धर्मपाल, अशर्फी लाल, मयंक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
बरेली लाइव परिवार दिवंगत तेज कुमार सक्सेना जी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है। बरेली लाइव के सम्पादक विशाल गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।