BareillyLive : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा विशेष लोक अदालत आर्बिट्रेशन दिनांक 21 जनवरी 2023, *पेटी ऑफेंसेस* विशेष लोक अदालत दिनांक 8, 9 और 10 फरवरी 2023 तथा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को आयोजित की जा रही है, जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक मजिस्ट्रेटों एवं सिविल जजों की बैठक आयोजित की गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा मुकदमों में नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए, नोडल अधिकारी लोकअदालत अपर जिला जज श्रीं अरविंद कुमार यादव ने सभी न्यायिक अधिकारियों को आगामी लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में पेटी अफैँसिस, आपराधिक शमनीय, ई चालान, अंतिम आख्याऐ व एन.आई एक्ट के वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा समस्त सिविल जजों से अधिक से अधिक संख्या में वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर मुकदमे को निपटाने हेतु प्रेरित करना एवं उत्तराधिकार वादों को निपटाने के दिशा निर्देश दिये गए। अपर जिला जज श्री हरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए और उन मुकदमों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है l सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि बैठक में अपर जिला जज श्री अब्दुल कयूम, अपर जिला जज पोक्सो श्री रामदयाल, अपर जिला जज श्री तबरेज अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश आर्य, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री शीलवंत, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता, श्री आशुतोष, श्री देवेंद्र कुमार, सिविल जज श्रीमती श्वेता यादव, श्री विमलेश सरोज, श्रीमती प्रियंका अंजोर सुश्री मेहा, सुश्री अक्षता, सुश्री शिवानी चौधरी के साथ अन्य सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जज उपस्थित रहे।