कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 12वीं की परीक्षाएं अब 14 दिन जबकि 10वीं की परीक्षाएं 12 दिनों में समाप्त हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

डॉ. शर्मा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जाएगा। सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में केंद्रों की संख्या वर्ष 2019 से कम होगी।

उच्च शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू कराए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि मेधा शक्ति बढ़ाने के लिए कार्ययोजना संचालित की गई है। लखनऊ मंडल से इस कार्ययोजना की शुरुआत कर दी गई है। इसमें यूपी बोर्ड में साइंस में 76 प्रतिशत जबकि दिल्ली बोर्ड में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पंद्रह महीने तक 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसके बाद उन्हें दो लाख बीस हजार रुपये का पैकेज मिलेगा। साथ ही उन्हें एमएससी, एमटेक या कंप्यूटर साइंस में तय कोर्स शेडयूल में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आधी फीस देनी होगी। डिग्रीधारक नौजवान बेरोजगार न रहे, इसके लिए सरकार काम कर रही है।

error: Content is protected !!