BareillyLive : शहर के मनोहर भूषण इंटर कालेज में 17 से 26 जनवरी तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आज विधिवत उदघाटन अनिल कुमार ऐडवोकेट द्वारा किया गया। हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रतापगढ़ की उपकार समिति की ओर से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहयोग से किया जा रहा है। अनिल कुमार एडवोकेट ने सुसज्जित स्टालोँ पर जाकर उत्पादों को सराहा एवं बरेली वासियों से इस शिल्प बाजार में आने का आग्रह भी किया। आयोजक एवं उपकार समिति के अनिकेत मिश्रा ने बताया कि 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी में देश भर के हस्तशिल्पीयोंं ने अपने-अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के यहां स्टाल लगाए हैं। इन उत्पादों में तात साड़ी, स्टोन, ज्वैलरी, जयपुरी रजाई, सिल्वर ज्वैलरी, टैराकोट ज्वैलरी, राजस्थानी जूती, गुजरात की साड़ी पैच, पश्चिम बंगाल का कांधा, लाख की चूड़ी, हैदराबादी मोती, वर्क चादरें, सोफा, चमड़े का सामान, आंघ्र प्रदेश की ज्वैलरी, मध्यम प्रदेश की चंदौरी साड़ी, फुलवारी एवं पंजाब के जूते आदि प्रमुख हैं। उपकार समिति के अनिकेत मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनी में लगने वाले स्टालों पर सभी हस्तशिल्प उत्पाद आकर्षक छूट पर उपलब्ध होंगे। उदघाटन के अवसर पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सक्सेना, रमा मिश्रा, उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी, अनिकेत मिश्रा, राजीव महरोत्रा, अतुल सक्सेना, संजीव कुलकर्णी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!