भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के ग्राम तखतपुर निवासी एक बच्ची का कई दिन से बुखार से पीड़ित थी। मंगलवार को देवचरा में एक कथित डॉक्टर के यहां उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। सूचना पर तत्काल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्राम तखतपुर निवासी करन सिंह की 8 वर्ष की पुत्री जूली को कई दिनों से बुखार आ रहा था। वह देवचरा में एक कथित डाक्टर के यहां इलाज कराने पहुंचे। जहां 2 घंटे के बाद ही इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डाक्टर ने अनपढ़ परिवार को समझा बुझाकर बच्ची के शव को वापस कर दिया। तत्काल सूचना पर क्षेत्र में जांच कर रही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम उस डाक्टर के पास पंहुची। इसके बावजूद कोई कार्रवाई किये बिना लौट गयी। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है।
एसीएमओ ने किया क्षेत्र का दौरा
भमोरा। क्षेत्र में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका फायदा झोलाछाप चिकित्सक और फर्जी लैब संचालक उठा रहे हैं। सीएचसी पर ही रोजाना 600 से 700 मरीज आ रहे हैं। शिकायत के चलते अपर मुक्त चिकित्सा अधिकारी रंजन गोस्वामी ने क्षेत्र के बल्लिया में दौरा किया।
उन्होंने झोलाछाप डाक्टर व लैब संचालकों को नोटिस जारी किये। जो मरीज फर्जी डॉक्टरों के शिकंजे में फंस जाता है, उसे ये गंभीर हालत बताकर जमकर उगाही करते हैं। इनकी मदद करते हैं फर्जी लैब संचालक। ये संचालक इन कथित डाक्टरों के कहे अनुसार प्रत्येक मरीज को पीएफ व पीबी होने की जानकारी देते हैं। अपर मुक्त चिकित्सा अधिकारी ने ऐसे डाक्टरों के यहां छापे मारे जिससे इनमें हड़कम्प कच गया। कई फर्जी डाक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर भाग गये।
थाने से फरार आरोपी गिरफ्तार
भमोरा। एक माह एक किशोरी को भगाकर ले जाने का थाने से फरार आरोपी मंगलवार को रम्पुरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व उसे क्योलड़िया थाना क्षेत्र से लड़की के साथ गिरफ्तार कर लाया गया था।
बता दें कि थाना क्षेत्र एक गांव निवासी महिला ने एक माह पूर्व अपनी नाबालिग 15 वर्ष की पुत्री गायब हो जाने की तहरीर थाना पुलिस को दी। उसने अपने पड़ोसी सास, बहू के साथ उसके बेटे को आरोपी बताया था। जांच में पता चला कि क्योलड़िया के गांव रिठौरा निवासी भजनलाल पुत्र राजपाल ले गया है। भमोरा पुलिस ने 31 अगस्त को क्योलड़िया से आरोपी भजनलाल व नाबालिग युवती को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार दोपहर भमोरा थाने से आरोपी फरार होने में सफल हो गया। मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर भमोरा पुलिस ने आरोपी को रम्पुरा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।